श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव की तैयारियों को लेकर हुई बैठक, समितियां गठित
कोटद्वार : श्री सिद्धबली मंदिर समिति द्वारा भव्य वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक की गई। जिसमें मंदिर के महंत दिलीप रावत के कुशल मार्ग दर्शन और मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ जे.पी. ध्यानी अध्यक्षता में दिनांक 05, 06 व 07 दिसम्बर 2025 को होने वाले श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव को सफल और भव्य बनाने के लिए कोटद्वार नगर की विभिन्न सामाजिक और धार्मिक समितियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी प्रथम दिवस में पूरे कोटद्वार नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी। तीनों दिन एकादश कुण्डिया यज्ञ किया जायेगा। तृतीय दिवस यज्ञ की पूर्ण आहुति उसके बाद श्री सिद्धबली बाबा के जागर व तत्पश्चात सवामन का रोट प्रसाद के रूप में सभी श्रद्धालुओं को वितरित किया जायेगा। इस वर्ष गढ़वाली भजन लिए मंगलेश डंगवाल और हिन्दी भजन लिए लखविंदर सिंह ‘लख्खा द्वारा अपनी-अपनी प्रस्तुतियाँ दी जायेंगी। वार्षिक अनुष्ठान के लिए निम्नत् समितियाँ बनाई गई हैं
जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष अमित चावला, महामंत्री विवेक अग्रवाल, मेला संयोजक सुमन कोटनाला, सह संयोजक राजेश रावत, मेला संरक्षक अनिल कंसल, शैलेन्द्र बिष्ट, कोषाध्यक्ष उमेश त्रिपाठी को बनाया गया। इसके अतिरिक्त निम्नलिखित समितियाँ भी बनाई गई
- अध्यक्ष शोभा यात्रा समिति पूरण पुरी और अग्रज जुयाल
- अध्यक्ष वित्त समिति सुरेश बंसल
- अध्यक्ष स्वागत समिति मनोहर भण्डारी और गिरीश कोठियाल
- अध्यक्ष प्रचार समिति प्रमोद रावत और सुनील बहुगुणा
- अध्यक्ष मंच व्यवस्था समिति रवीन्द्र सिंह नेगी
- अध्यक्ष सुरक्षा व्यवस्था समिति सन्दीप चौधरी और विजयानन्द पोखरियाल
- अध्यक्ष देवी मंदिर शोभा यात्रा समापन समिति चन्द्रमोहन बलूनी और अमित सजवाण
- अध्यक्ष प्रशासनिक समिति अग्रज जुयाल
बैठक में समिति के अध्यक्ष जेपी ध्यानी, सचिव शिव प्रसाद पोखरियाल, कोषाध्यक्ष ऋषभ भण्डारी, रवीन्द्र नेगी, सुमन कोटनाला, अमित चावला, विवेक अग्रवाल, पूरणपुरी, सुनील गोयल, रविन्द्र जजेड़ी, रामधन जिंदल, अरविंद धुलिया, राजदीप माहेश्वरी, विजयानन्द पोखरियाल, सन्दीप चौधरी और नगर के अन्य गण्य-मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Post Comment