स्वास्थ्य सचिव एवं खाद्य संरक्षा आयुक्त डॉ. आर राजेश कुमार के निर्देश पर देहरादून में औषधि विभाग की सख्त कार्रवाई, पेडियाट्रिक कफ सीरप्स जब्त, जांच के लिए भेजे 06 नमूने
- स्वास्थ्य सचिव एवं खाद्य संरक्षा आयुक्त के निर्देश पर औषधि विभाग की टीम की औचक छापेमारी, दवाओं के भंडारण में पाई गई अनियमितता
देहरादून। स्वास्थ्य सचिव एवं अपर आयुक्त (खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन) से प्राप्त आदेशों तथा उप औषधि नियंत्रक के निर्देशों के अनुपालन में, औषधि विभाग की टीम ने मंगलवार को देहरादून क्षेत्र में स्थित विभिन्न मेडिकल स्टोरों और शिशु रोग (Paediatric) अस्पतालों के अंतर्गत संचालित मेडिकल स्टोरों पर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम को मेडिकल स्टोरों में Dextromethorphan Hydrobromide, Chlorpheniramine Maleate एवं Phenylephrine Hydrochloride युक्त पेडियाट्रिक कफ सीरप्स का भंडारण पाया गया। नियमानुसार, इन औषधियों को विभाग द्वारा सीज़ (जब्त) किया गया। साथ ही छह पेडियाट्रिक कफ सीरप्स के नमूने फॉर्म-17 में परीक्षण हेतु संकलित किए गए हैं। निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि किसी भी मेडिकल स्टोर पर Coldrif, Respifresh TR एवं Relife नामक पेडियाट्रिक कफ सीरप उपलब्ध नहीं थे। टीम ने इन दवाओं की अनुपलब्धता का विवरण दर्ज किया और संबंधित अभिलेखों की जांच की।
स्वास्थ्य सुरक्षा पर औषधि विभाग की सख्त निगरानी
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जनस्वास्थ्य से संबंधित मामलों में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नियमों के उल्लंघन की स्थिति में संबंधित मेडिकल स्टोरों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान औषधि भंडारण, बिक्री अनुज्ञापत्र और बिलिंग रिकॉर्ड की भी जांच की गई।
निरीक्षण टीम में शामिल रहे औषधि विभाग अधिकारी
-
हेमंत सिंह नेगी, उप औषधि नियंत्रक
-
सुधीर सिंह, सहायक औषधि नियंत्रक
-
मानेंद्र सिंह राणा, औषधि निरीक्षक
-
निधि रतूड़ी, औषधि निरीक्षक
-
विनोद जगुड़ी, औषधि निरीक्षक
Post Comment