बर्फवारी और बारिश से ठंड जनजीवन अस्त-व्यस्त

बर्फवारी और बारिश से ठंड जनजीवन अस्त-व्यस्त

गोपेश्वर/पोखरी (चमोली)। मौसम के बिगड़े मिजाज के बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फवारी तथा घाटी वाले क्षेत्रों में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया है। इसके चलते ठंड ने भी जोरदार दस्तक दे दी है।

चमोली जिले के बदरीनाथ की पहाडियां से लेकर सीमांत नीती घाटी के गांव बर्फवारी से लकदक हो गए है। हेमकुंड साहिब में भी बर्फवारी से तीर्थयात्रियों को कडाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। उच्च हिमालय की पहाड़ियों पर बर्फवारी से ठंड ने जोरदार दस्तक दे दी है। निचली घाटी वाले क्षेत्रों में भी लगातार बारिश के चलते जनजीवन घरों में सिमटा रहा। बर्फवारी के बाद बारिश से ठंड ने भी जोरदार दस्तक दे दी है। इस बार अक्टूबर माह के पहले ही सप्ताह में बर्फवारी ने पिछले कई वर्षों के रिकार्ड तोड़ डाले है।

पोखरी ब्लॉक में भी लगातार मुसलाधार वर्षा के कारण जनजीवन घरों में ही सिमटा रहा। इसके चलते बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। पशु पालकों को भी इस दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बढ़ती ठंड के कारण लोगों को शीत ऋतु का अहसास हुआ। इसके चलते लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए है। लगातार हो रही बारिश के कारण रास्तों के कीचड़ से लबालब होने के कारण आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Post Comment

You May Have Missed