अनसूया की रथ डोली पहुंची बामणा बैंड, चार को केदारनाथ होगी रवाना
गोपेश्वर (चमोली)। श्री सती शिरोमणी अनसूया देवी खल्ला गांव की रथ डोली अनसूया आश्रम से रात्रि प्रवास के लिए बामणाबैंड पहुंच गई है। शनिवार को देव डोली केदारनाथ को प्रस्थान करेगी। खल्ला गांव की अनसूया देवी की रथ डोली 51 साल के लंबे अंतराल के बाद 9 माह की देवरा यात्रा पर निकली है। इसके तहत देव डोली अनसूया आश्रम के प्रवास के बाद बामणाबैड के प्रवास पर लौट आई है। अनसूया आश्रम में मां अनसूया की पूजा अर्चना के बाद देव डोली बामणाबैंड के प्रवास पर पहुंच गई है। शनिवार को देव डोली केदारनाथ धाम को रवाना होगी। इसके तहत गौरीकुड में रात्रि प्रवास के बाद रथ डोली रविवार को केदारनाथ धाम के प्रवास पर रहेगी।
बताते चलें कि गुरूवार को पूजा अर्चना के पश्चात खल्ला गांव की अनसूया देवी की रथ डोली गर्भगृह से बाहर निकली। इसके बाद देव डोली की धार्मिक रीति रिवाजों और परंपराओं के बीच हवन आदि की क्रियाएं संपन्न होने के बाद देवरा यात्रा पर निकली। इसके तहत मां अनसूया देवी की रथ डोली खल्ला गांव से अनसूया आश्रम पहुंची। रात्रि में पूजा अर्चना के बाद अखंड जागरण का दौर चलता रहा। शनिवार को भी पूजा अर्चना की धार्मिक क्रियाओं का संपादन होने के बाद रथ डोली केदारनाथ धाम की यात्रा को बामणाबैंड के प्रवास पर पहुंची। शनिवार को रथ डोली केदारनाथ धाम रवाना होगी और रात्रि प्रवास के लिए गौरीकुंड पहुंचेगी। रविवार को देव डोली केदारनाथ धाम पहुंचेगी। भगवान केदार के मंदिर में ही देव डोली का रात्रि प्रवास होगा। इसके बाद रथ डोली वापसी त्रियुगीनारायण, कालीमठ, ओकेश्वर मंदिर ऊखीमठ होते हुए बदरीनाथ धाम को रवाना होगी। देवरा यात्रा समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह नेगी, ग्राम विकास एवं धर्मस्व समिति के अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि देवरा यात्रा के दौरान रथ डोली ध्याणियों के गांवों के साथ प्रमुख तीर्थों में भी जाएगी।
देवरा यात्रा के सकुशल संपादन के लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाया है। पुलिस कर्मी देव डोली के साथ चल रहे हैं। अनसूया देवी आश्रम में भी पुलिस की कड़ी चौकसी की गई है।
Post Comment