लक्ष्मणझूला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, शातिर टप्पेबाज झपटी गिरफ्तार, 84 मोबाइल फोन बरामद

लक्ष्मणझूला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, शातिर टप्पेबाज झपटी गिरफ्तार, 84 मोबाइल फोन बरामद

लक्ष्मणझूला : त्योहारी सीजन में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर जिलेभर की पुलिस सतर्क हो गई है। इसी क्रम में थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर टप्पेबाज सतेंद्र उर्फ झपटी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 84 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 20 से 22 लाख रुपये आंकी गई है।

मामला ऐसे आया सामने

भगीरथ, निवासी भारत साधु समाज स्वर्गाश्रम लक्ष्मणझूला ने थाने में तहरीर दी थी कि उनकी रामझूला घाट स्थित दुकान से मोबाइल फोन चोरी हो गया और अज्ञात चोर द्वारा फोन का दुरुपयोग कर 1,78,000 रुपये की साइबर धोखाधड़ी कर ली गई। इस पर थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस की रणनीति

पौड़ी पुलिस कप्तान के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार के नेतृत्व में साइबर यूनिट कोटद्वार और थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। टीमों ने मुखबिर तंत्र सक्रिय किया, सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सर्विलांस तकनीक का प्रयोग कर आरोपी तक पहुंच बनाई।

आरोपी की गिरफ्तारी

टीम ने बीती रात भीमगोड़ा बैराज तिराहे, हरिद्वार से आरोपी सतेंद्र उर्फ झपटी (29 वर्ष), पुत्र कलवा सिंह, निवासी बिजनौर, वर्तमान में ज्वालापुर, हरिद्वार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह पिछले कई वर्षों से ऋषिकेश, हरिद्वार, देहरादून और बिजनौर क्षेत्र में गंगा घाटों, आश्रमों, धर्मशालाओं और होटलों में पर्यटकों व यात्रियों को निशाना बनाता रहा है।

बरामद मोबाइल फोन

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से iPhone (18), Redmi (07), Vivo (15), Oppo (05), Techno (02), Infinix (01), Google Pixel (01), iQoo (02), Samsung (04), Motorola (05), Poco (04), Realme (09), OnePlus (01), Keypad Phone (09) व अन्य (01) फोन बरामद किए हैं।

आपराधिक इतिहास

आरोपी सतेंद्र उर्फ झपटी पर पहले से आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हरिद्वार, देहरादून और बिजनौर जनपदों के विभिन्न थानों में चोरी, झपटमारी और गैंगस्टर एक्ट के मामले शामिल हैं।

पुलिस की अगली कार्रवाई

साइबर यूनिट की त्वरित कार्रवाई से शिकायतकर्ता के खाते से निकाली गई रकम में से 90,000 रुपये होल्ड करवा लिए गए हैं। बरामद मोबाइल फोन की शिनाख्त प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और पुलिस फोन मालिकों तक इन्हें लौटाने की दिशा में काम कर रही है।

पुलिस टीम

इस सफलता में थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल, उप निरीक्षक राजेश असवाल, चौकी प्रभारी चीला अभिनव शर्मा, एएसआई भानु प्रताप, साइबर सेल के उप निरीक्षक कमलेश शर्मा, एएसआई दीपक अरोड़ा, हेड कांस्टेबल आशीष, विमल नेगी, अमरजीत और अरविंद राय शामिल रहे।

Previous post

गांधी जयंती पर स्वच्छता शपथ और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Next post

“स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” के तहत उत्तराखंड की बड़ी उपलब्धि, 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक प्रदेशभर में 21268 शिविरों में कुल 13.48 लाख से अधिक लोगों ने कराई स्वास्थ्य जांच

Post Comment

You May Have Missed