गांधी जयंती पर स्वच्छता शपथ और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

गांधी जयंती पर स्वच्छता शपथ और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

  • नैनीताल में सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्वच्छता शपथ
  • पिथौरागढ़ में स्वच्छता श्रमदान और स्थानीय जागरूकता अभियान
  • स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान और स्वच्छता ही सेवा अभियान को बढ़ावा

नैनीताल/पिथौरागढ़ : गांधी जयंती के अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) नैनीताल और पिथौरागढ़ द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए। नैनीताल में जिला अधिकारी कार्यालय परिसर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्वच्छता शपथ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता शपथ दिलाई। इस अवसर पर कलाकारों ने राम धुन और वैष्णव जन जैसी प्रस्तुतियों से वातावरण को प्रेरणादायी बनाया। साथ ही उत्तराखंड के स्वतंत्रता सेनानियों और उनके उत्तराधिकारियों को सम्मानित भी किया गया।

पिथौरागढ़ में सीबीसी के अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों ने कार्यालय प्रांगण में स्वच्छता की शपथ ली और लोगों को शपथ दिलाई। तत्पश्चात, सिनेमा लाइन क्षेत्र की सड़कों पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय नागरिकों को जागरूक किया गया और सामूहिक सफाई अभियान चलाया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य गांधी जयंती पर स्वच्छता और स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान व्यक्त करना तथा 17 सितम्बर से चल रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान को जन-जन तक पहुँचाना था। नैनीताल के कार्यक्रम में सीबीसी नैनीताल के गोपेश बिष्ट, श्रद्धा गुरुरानी तिवारी, आनंद बिष्ट, डॉ. दीपा जोशी, शोभा चारक और दीवान सिंह मौजूद रहे। वहीं पिथौरागढ़ में सीबीसी के गोपाल सिंह, प्रवेश कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भागीदारी की।

Previous post

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउंड में रावण दहन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, कहा – राज्य सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से कर रही है कार्य

Next post

लक्ष्मणझूला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, शातिर टप्पेबाज झपटी गिरफ्तार, 84 मोबाइल फोन बरामद

Post Comment

You May Have Missed