गर्भवती के साथ अमानवीय व्यवहार किसी भी स्तिथि में बर्दाश्त नही होगा, आरोपियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई – कुसुम कण्डवाल

गर्भवती के साथ अमानवीय व्यवहार किसी भी स्तिथि में बर्दाश्त नही होगा, आरोपियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई – कुसुम कण्डवाल

  • गर्भवती को भर्ती करने से मना करने व दुर्व्यवहार के मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष ने लिया स्वतः संज्ञान, आयोग सदस्य व सीएमओ को जांच के निर्देश
  • सरकार दे रही है सभी सुविधाएं, चिकित्सकों का अमानवीय व्यवहार चिन्ताजनक, जांच के बाद कि जाएगी कार्रवाई : कुसुम कण्डवाल

हरिद्वार : जिले के महिला अस्पताल में मजदूर की पत्नी को महिला अस्पताल में भर्ती करने से मना करने के अत्यंत गंभीर मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने संज्ञान लिया है। मामले में जानकारी मिली है कि भर्ती के लिए मना करने के बाद प्रसूता ने फर्श पर तड़पते हुए बच्चे को जन्म दिया। इसी के साथ डॉक्टरों ने आशा वर्कर को ही फर्श साफ करने के लिए कहा कि तेरा मरीज है, तू ही साफ कर।

मामले में परिजनों का आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने गर्भवती महिला को बाहर निकालते हुए कहा कि यहां डिलीवरी नहीं होगी और महिला को बेसहारा छोड़ दिया. अस्पताल स्टाफ ने भी मदद करने से इनकार कर दिया। महिला प्रसूता को अपने साथ लेकर आईं आशा वर्कर को वीडियो बनाने पर उसका फोन छीनने की कोशिश भी की गई है।

इस मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने स्वतः संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत चिंता का विषय है क्योंकि सरकार सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है और यदि अस्पताल में तैनात चिकित्सकों या कर्मचारियों द्वारा किसी के भी साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य महिला आयोग की सदस्य को जांच के निर्देश दिए है साथ ही आयोग की अध्यक्षा कुसुम कण्डवाल इस प्रकरण में सीएमओ आर के सिंह व कमल जोशी को जांच कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा की इस निन्दनीय घटना में जांच के बाद इस दौरान ड्यूटी पर उपस्थित चिकित्सकों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ताकि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न हो।

Previous post

SBI सेलाकुई द्वारा वित्तीय समावेशन शिविर का आयोजन, सरकार के वित्तीय समावेशन अभियान को ग्रामीण स्तर तक पहुँचाने की दिशा में पहल

Next post

आर्य नगर का कूड़ा पॉइंट बना “सेल्फी पॉइंट”, स्वच्छता ही सेवा 2025 के अंतर्गत नगर निगम हरिद्वार की पहल

Post Comment

You May Have Missed