एसआईटी ने बढ़ाया जांच का दायरा, खालिद की परीक्षा आवेदन हिस्ट्री ने खोले बड़े राज

एसआईटी ने बढ़ाया जांच का दायरा, खालिद की परीक्षा आवेदन हिस्ट्री ने खोले बड़े राज

  • एसआईटी ने बढ़ाया अपनी जांच का दायरा
  • एसआईटी द्वारा अभियुक्त खालिद के घर का सर्च वारंट लेकर ली थी घर की तलाशी
  • तलाशी में अभियुक्त के घर से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित नहीं मिली कोई किताबें व अन्य सामग्री
  • विगत दो वर्षों के दौरान अभियुक्त द्वारा 09 प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए किया था आवेदन
  • 05 परीक्षाओं में आवेदन के उपरांत भी अभियुक्त नहीं हुआ था सम्मिलित
  • शेष परीक्षाएं जिसमें अभियुक्त हुआ था सम्मिलित, उनमें भी उसके द्वारा प्राप्त किए गए थे काफी कम नंबर
  • अभियुक्त द्वारा ऐसी परीक्षाओं के लिए भी किया था आवेदन, जिनकी शैक्षिक अहर्ताएं पूरी नहीं करता था अभियुक्त
  • ऐसी परीक्षाओं के लिए आवेदन के पीछे क्या थी अभियुक्त की मंशा, उस पर भी एसआईटी द्वारा की जा रही गहन जांच

देहरादून : नकल विरोधी कानून के तहत पंजीकृत अभियोग की विवेचना कर रही एसआईटी टीम द्वारा विवेचना के दौरान अभियुक्त खालिद के घर का सर्च वारंट लेकर उसके घर की तलाशी ली गयी थी। तलाशी के दौरान पुलिस टीम को अभियुक्त के घर से प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की पठन सामग्री (किताबें इत्यादि) बरामद नहीं हुई। विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि अभियुक्त खालिद द्वारा वर्ष: 2023 से 2025 तक कुल 09 प्रतियोगी परिक्षाओं हेतु आवेदन किये गये थे, जिनमें से 05 प्रतियोगी परिक्षाओं में अभियुक्त सम्मिलित नहीं हुआ था तथा ऐसी परीक्षाएं जिनमें अभियुक्त द्वारा पेपर दिया गया था, उनमें भी अभियुक्त के प्राप्तांक काफी कम थे। अभियुक्त द्वारा जिन परीक्षाओं हेतु आवेदन किया गया था, उनमें से कुछ परीक्षाएं ऐसी भी थी जिनकी शैक्षिक अहर्ताओं को अभियुक्त पूर्ण नहीं करता था। एसआईटी द्वारा इस परिप्रेक्ष्य में भी गहन विवेचना की जा रही है, कि उक्त परीक्षाओं के लिए आवेदन के पीछे अभियुक्त की मंशा क्या थी।

Post Comment

You May Have Missed