भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में निर्विरोध चुने गये छात्र संघ के पदाधिकारी, प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. एलआर राजवंशी द्वारा दिलाई शपथ

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में निर्विरोध चुने गये छात्र संघ के पदाधिकारी, प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. एलआर राजवंशी द्वारा दिलाई शपथ

लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में सत्र 2025-26 में छात्र संघ के पदाधिकारियों के निर्विरोध चुने जाने के फलस्वरूप शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्ष पद पर छात्र सिमरन रावत बी. ए. प्रथम सेमेस्टर, उपाध्यक्ष पद पर प्रियांशु बिष्ट बी. कॉम. पंचम सेमेस्टर, सचिव पद पर नीरज बडोला बी. ए. प्रथम सेमेस्टर, सहसचिव पद पर अनुष्का बिष्ट एम. ए. तृतीय सेमेस्टर (राजनीति विज्ञान) तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर मोहम्मद अरमान निर्विरोध चुने गए। कोषाध्यक्ष पद पर किसी भी विद्यार्थी के नामांकन न होने के कारण पद रिक्त रहा।

सभी पदाधिकारियों को महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) एल. आर. राजवंशी द्वारा शपथ दिलाई गई। प्राचार्य एवं प्राध्यापकगण ने निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामना दी। शपथ के बाद सभी पदाधिकारियों ने उनको चुनने के लिए महाविद्यालय के साथियों का आभार प्रकट किया और महाविद्यालय में अनुशासन स्थापना एवं विकास के लिए कार्य करने के अपने संकल्प को दोहराया। सभा का संचालन डॉ देवेंद्र सिंह चौहान ने किया, निर्वाचन समिति के सदस्य व महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक सभा में उपस्थित थे।

Previous post

पुल हादसे में दोषी ठहराए गए प्रोजेक्ट मैनेजर और इंजीनियर, 4.5 साल की सजा

Next post

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रायवाला में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के अंतर्गत बहुउद्देशीय शिविर आयोजित, अपर सचिव राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन आराधना पटनायक भारत सरकार ने किया उद्घाटन

Post Comment

You May Have Missed