जनजाति कार्य मंत्रालय भारत सरकार के अधिकारी पहुंचे विकासनगर, केदारवाला व डुमेट गांव में आदि सेवा केन्द्र का किया उद्घाटन
देहरादून : जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘‘आदि कर्मयोगी अभियान’’ के अन्तर्गत जनपद के 05 विकासखण्डों के 81 गांवों का चयन किया गया है। इसके अन्तर्गत चयनित विकासखण्ड विकासनगर के केदारवाला व डुमेट गांव में जनजाति कार्य मंत्रालय भारत सरकार से स0 अनुभाग अधिकारी रवि शेखर ने गांव का भ्रमण किया। जनजाति कार्य मंत्रालय के अधिकारी ने गांव में ‘‘आदि सेवा केन्द्र’’ का उद्घाटन किया गया और इस अभियान की जानकारी ग्रामीणों को दी। पीएमयू टीक के कुनाल धामीजा ने भी विकासनगर के बालूवाला एवं सोरना गांव का भ्रमण कर आदि सेवा केंद्र का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम वासियों को पलायन रोकने हेतु कृषि एवं होम स्टे से सम्बन्धित योजनाओं को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट मास्टर ट्रेनर शक्ति प्रसाद भट्ट, संबंधित गांव के ग्राम प्रधान एवं अन्य क्षेत्रीय कार्मिक उपस्थित रहे। ग्राम वासियों ने बडी संख्या में इस अभियान में प्रतिभाग किया।
Post Comment