बहुद्देशीय शिविर का लोगों ने लिया लाभ, हासिल की योजनाओं की जानकारी
गोपेश्वर (चमोली)। थराली तहसील परिसर में आयोजित बहुद्देशीय शिविर में 416 लोगों ने सरकार की योजनाओं की जानकारी ली। स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में स्वस्थ नारी सशक्तपरिवार अभियान के तहत हर बहन हर बेटी और हर मां तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने एवं नारी को स्वस्थ बनाकर परिवार और समाज को सशक्त करने के उद्देश्य से तहसील थराली के परिसर में शिविर आयोजित किया गया। शिविर का नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता रावत, ब्लॉक प्रमुख प्रवीण पुरोहित, कनिष्ठ प्रमुख थराली राजेश चौहान, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के डॉ वैष्णव कृष्णा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित टम्टा ने शुभारंभ किया।
शिविर में 416 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया। स्वास्थ्य शिविर में कुल 88 शल्यक रोग, 160 अस्थि रोग, 31नाक कान गला, 45 नेत्र, 18 दंत रोग, 63 फिजिशियन, 24 बाल रोग एवं 100 गैर संचारी रोगो का स्क्रीनिंग किया गया। 26 एक्स-रे, 32 रक्त जांच की गई। 13 लाभार्थीयों को विकलांग प्रमाण पत्र वितरित किए गए। 17 के आयुष्मान कार्ड एवं आभा कार्ड बनाए गए। 18 का निःक्षय मित्र पहल से पंजीकृत किया गया। शविर में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक गुप्ता, फिजिशियन डॉ जयजीत गुहा, ईएनटी सर्जन डॉ इंदिरा आर्य, सर्जन डॉ कुश एरन, डेंटल सर्जन डॉ ऐश्वर्या, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सीमा सिंह, डॉ नवनीत, डॉ मितेश, डॉ प्रीति, डॉ रिया घिल्डियाल, डॉ अमित रुद्रा, डॉ हेम बिष्ट, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी राहुल देवराडी, गुरमीत, रुचिका सिंह, ब्लाक कार्यक्रम अधिकारी परवीन नेगी, कुसुम लता, इवोल्यूशन ऑफिसर मानसिक रोग राजवीर कुंवर, एक्स-रे टेक्निशियन नीरज सती, योगेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।
Post Comment