सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ़, नैनीताल में ‘स्वस्थ नारी सशक्त अभियान’ के तहत स्वास्थ्य शिविर आयोजित
- स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ ब्लॉक प्रमुख दीपक कुमार ने किया
- क्षेत्रीय जनता को विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी गई
- कुल 264 लोगों का पंजीकरण, 111 खून की जांच, 12 टीकाकरण
- 4 आयुष्मान कार्ड और 12 अल्ट्रासाउंड सेवाएँ उपलब्ध कराई गईं
नैनीताल : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ़ में मंगलवार को ‘स्वस्थ नारी सशक्त अभियान’ के अंतर्गत निर्धारित स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ विकासखण्ड रामगढ़ के प्रमुख दीपक कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर ज्येष्ठ प्रमुख रंजीत सिंह, ग्राम प्रधान उमागढ़ लता जोशी, ग्राम प्रधान गढ़गांव प्रदीप बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता नवाब हुसैन, खण्ड विकास अधिकारी शुभम अग्रवाल, सीडीपीओ पार्वती कोरगा, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी रितेश भट्ट, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुमोद पंत, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल लसपाल तथा चिकित्सा अधिकारी गौरव कुमार उपस्थित रहे।
शिविर के माध्यम से क्षेत्रीय जनता को विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी एवं परीक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई गई। स्वास्थ्य शिविर में जिला प्रबंधन इकाई से दीवान बिष्ट एवं ब्लॉक कार्यक्रम इकाई द्वारा सभी योजनाओं की जानकारी प्रदान कर प्रचार-प्रसार किया गया। शुभारम्भ कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधन यूनिट के प्रमोद भट्ट द्वारा किया गया।
मेगा स्वास्थ्य शिविर में कुल 264 लोगों का पंजीकरण किया गया। इसमें 111 लोगों की खून की जांच की गई, जिनमें 24 गर्भवती महिलाएँ शामिल थीं। 12 लोगों का टीकाकरण किया गया, जिनमें 11 गर्भवती महिलाएँ थीं। ब्लड प्रेशर की 125, शुगर की 90, ओरल कैंसर की 2 एवं टीबी की 54 स्क्रीनिंग की गई। साथ ही 4 निश्चय मित्र, 4 आयुष्मान कार्ड बनाए गए और 12 अल्ट्रासाउंड जांचें की गईं।
Post Comment