जिला सहकारी बैंक कोटद्वार द्वारा दुगड्डा, फतेहपुर में विभिन्न बैंकिंग योजनाओं को लेकर कैंप आयोजित

जिला सहकारी बैंक कोटद्वार द्वारा दुगड्डा, फतेहपुर में विभिन्न बैंकिंग योजनाओं को लेकर कैंप आयोजित

कोटद्वार : जिला सहकारी बैंक कोटद्वार द्वारा आज दुग्गडा फतेहपुर में जनधन खातों की रि केवाईसी और बैंक द्वारा ग्राहकों को बैंक से संबंधित अन्य योजनाओ से अवगत कराने के लिए कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें आरबीआई क्षेत्रीय निदेशक देहरादून से अरविंद कुमार द्वारा लोगो को खातों में रि केवाईसी करने हेतु जानकारी दी गई एवं ग्राहको को बैंकों कि योजनाओ के बारे में भी अवगत कराया। उनके द्वारा ग्राहकों से बैंकिंग में आ रही उनकी समस्याओं के बारे भी जानकारी हासिल की गयी और उनके निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। कैंप में जिले की लीड बैंक प्रबंधक मीनाक्षी शुक्ला द्वारा भी केवाईसी, केसीसी योजना, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी खाताधारकों को दी गई। मंच का संचालन जिला सहकारी बैंक कोटद्वार के उपमहाप्रबंधक अजय दुर्गापाल द्वारा किया गया। कैंप में आरबीआई अधिकारी रजनीश सैनी, अनुभाग अधिकारी जिला सहकारी बैंक ट्विंकल रावत, शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक वीणा सलार एवं अन्य द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Post Comment

You May Have Missed