गोपेश्वर में राज्य स्तरीय वालीबॉल चयन 24 को
गोपेश्वर (चमोली)। क्रीड़ा विभाग की ओर से देहरादून में 29 सितंबर से आयोजित अनुसूचित जनजाति के पुरुषों की ओपन वर्ग की राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता के लिए 24 सिम्बर को खेल मैदान गोपेश्वर में टीमों का चयन किया जाएगा।
प्रभारी क्रीड़ाधिकारी रश्मि बिष्ट ने बताया कि अनुसूचित जनजाति के ओपन पुरूष की राज्य स्तरीय आमंत्रण वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 29 सितम्बर से एक अक्टूबर तक खेल परिसर परेड ग्राउंड देहरादून में किया जा रहा है। इसमें चमोली जिले की अनूसूचित जनजाति के पुरूष वालीबॉल टीम को प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया गया है। चमोली जिले की टीम का चयन ट्रायल 24 सितंबर को खेल मैदान गोपेश्वर में किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग करने के लिए टीम को चमोली जिले का मूल निवासी होना आवश्यक है। इच्छुक खिलाडी चयन ट्रायल्स के लिए अपने प्रमाण पत्रों के साथ 24 सितंबर को 10 बजे चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
Post Comment