कोटद्वार : 13 विद्यालयों को 21 कंप्यूटर किए गए वितरित

कोटद्वार : 13 विद्यालयों को 21 कंप्यूटर किए गए वितरित

कोटद्वार । सामाजिक संस्था आधारशिला संस्थान के तत्वाधान में और बैंक आफ इंडिया के सौजन्य से सोमवार को पौड़ी जिले के 13 विद्यालयों को 21 कंप्यूटर वितरित किए गए। नगर के लालबत्ती चौक स्थित एक होटल में आयोजित कंप्यूटर वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण ने राइका कोटद्वार, राकइका कोटद्वार, राइका जयदेवपुर सिगड्डी, जनता इंटर कॉलेज कालागढ़, सरस्वती विद्या मंदिर कालागढ़, राइका बड़खेत, राइका सिद्धपुर ढौंटियाल, जनता इंटर कॉलेज खदरासी, राउमावि कुमाल्डी, प्राथमिक विद्यालय कुमाल्डी, प्रावि बडखेत, प्रावि गौंछेणा, प्रावि कोटडी को उन्नत एवं आधुनिक तकनीक से युक्त 21 कंप्यूटर भेंट किए।
इस अवसर पर खंडूड़ी ने कहा कि वर्तमान युग कंप्यूटर का युग है और जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता के लिए वर्तमान पीढी को कंप्यूटर का गहराई पूर्वक ज्ञान होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के इस युग में यह एक ऐसा यंत्र है जिसके भीतर अपार क्षमताएं मौजूद हैं। यह आज के दौर में रोजगार एवं विकास का भी प्रमुख साधन है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी कंप्यूटर में जितनी दक्ष होगी, हमारा देश – समाज उतना ही उन्नत होगा। विधानसभा अध्यक्ष खंडूरी ने कंप्यूटर उपलब्ध कराने के लिए देश की अग्रणी बैंकिंग संस्था बैंक ऑफ इंडिया और स्वयंसेवी संस्था आधारशिला का आभार जताते हुए कहा कि आपके इस पुनीत कार्य से निसंदेह अनेक छात्र-छात्राओं का जीवन – पथ प्रशस्त होगा और उनके तथा क्षेत्र के स्वर्णिम विकास को नई ऊंचाइयां  हासिल होंगी। संस्था के प्रयास बच्चों को रचनात्मक दिशा में आगे बढ़ाने में फलीभूत होंगे।
बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक ललित मोहन पुष्पवान ने कहा कि बैंक सीएसआर फंड से निरंतर अपने सेवित क्षेत्र में जनहित के कार्यों में योगदान देता है। उनकी यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष राज गौरव नौटियाल ने कहा कि आज छात्र व युवा वर्ग को नई तकनीक से जुड़ना बेहद जरूरी है । संस्था आधारशिला और बैंक आफ इंडिया’ने इस दिशा में अनुकरणीय पहल की है। आयोजक संस्था आधारशिला के अध्यक्ष नरेश घिल्डियाल ने सभी अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि नौनिहालों के रचनात्मक विकास के लिए आगे भी वे कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक राकेश, भाजपा मंडल अध्यक्ष विकासदीप मित्तल, गजेंद्र मोहन धस्माना, मुकेश रावत, संजय ध्यानी, यजुवेंद्र सिंह रावत, राम रतन सिंह नेगी, अशोक कुमार चौहान, दीपक नेगी, दीपक जखमोला, सुधा बडोनी, महेंद्र जदली, कुलदीप बलूनी, विष्णुपाल सिंह रावत, दीपक जदली, सतीश देवरानी आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन डॉ पदमेश बुडाकोटी ने किया।

Post Comment

You May Have Missed