बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वराश्रम जी महाराज से लिया आशीर्वाद

बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वराश्रम जी महाराज से लिया आशीर्वाद

  • चारधाम यात्रा व्यवस्थाओंं पर की चर्चा महाराज श्री को श्री बदरीनाथ – केदारनाथ की प्रतिकृति भेंट की

हरिद्वार :  श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी )अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कनखल स्थित जगद्‌गुरू आश्रम मे जगद्‌गुरू शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम जी महाराज से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा चारधाम यात्रा के संदर्भ में चर्चा की। उन्होंने श्री बदरी-केदार मंदिर की प्रतिकृति महाराज श्री को सम्मान स्वरूप भेंट की।

इस अवसर पर बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने जगद्गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम जी महाराज को प्रदेश सरकार द्वारा यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में चारधाम सहित विशेषत: श्री बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ धाम को आध्यात्मिक नगर के रूप में विकसित करने के लिए उनकी भूमिका तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देश में चली चारधाम यात्रा के विषय में जानकारी साझा की।

बीकेटीसी अध्यक्ष ने बताया कि उनके चार महीने के कार्यकाल में मंदिरों के जीर्णोद्धार, तीर्थयात्रियों के लिए धामों में सरल सुगम दर्शन, यात्री सुविधाएं हेतु किये प्रयास हुए हाल ही में केंद्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा केदारनाथ तथा हेमकुंड साहिब रोप वे बनाने के संबंध में महाराज श्री को अवगत कराया। इस अवसर पर शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम जी महाराज ने प्रदेश सरकार तथा बीकेटीसी द्वारा किए कार्यों की सराहना की।

Previous post

योग बदरी मंदिर पांडुकेश्वर में शिक्षक दिवस पर विशेष ध्यान कार्यक्रम आयोजित, शिक्षकों को किया सम्मानित

Next post

पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एस. राधाकृष्णन के जीवन दर्शन से सीख लेने की आवश्यकता – प्रो. राणा

Post Comment

You May Have Missed