स्नेहा तडियाल ने जीता स्वर्ण पदक
गोपेश्वर (चमोली)। पुलिस की जूडो प्रतियोगिता में चमोली की स्नेहा तडियाल ने स्वर्ण पदक हासिल किया। 24वीं प्रादेशिक जनपद/वाहिनी पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता में चमोली जनपद की महिला उप निरीक्षक स्नेहा तडियाल ने शानदार प्रदर्शन के जरिए प्रथम स्थान हासिल किया। इस जीत पर पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने स्नेहा को बधाई देते हुए कहा कि यह चमोली जिले के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि है। कहा कि स्नेहा ने साबित किया कि समर्पण तथा मेहनत से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है।
Post Comment