आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों का जल्द करें आकलन – सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी

आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों का जल्द करें आकलन – सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी

गोपेश्वर (चमोली)। मुख्य विकास अधिकारी चमोली डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने बुधवार को आपदा से हुई क्षति का आकलन की बैठक लेते हुए सभी विभागों को परिसंपत्तियों की क्षति का आकलन कर रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

सीडीओ त्रिपाठी ने वीसी के माध्यम से प्राकृतिक आपदा में हुई विभागीय परिसंपत्तियों के क्षति की आकलन से संबंधित बैठक में सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति का विस्तृत आकलन फोटो समेत तैयार कर आपदा प्रबंधन विभाग को समयबद्ध उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की टीम शीघ्र ही प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करेगी। ऐसे में प्रत्येक विभागाध्यक्ष अपने-अपने विभाग की नष्ट हुई परिसंपत्तियों का सटीक विवरण और क्षति का आकलन पहले से तैयार रखें, जिससे टीम के समक्ष स्पष्ट जानकारी रखी जा सके।

उन्होंने कहा कि समय पर और सही जानकारी उपलब्ध कराने से राहत एवं पुनर्वास की कार्रवाई में तेजी आयेगी। इससे प्रभावित लोगों को शीघ्र सहायता पहुंचाना आसान हो जाएगा। इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्द किशोर जोशी, अधिशासी अभियंता आरडब्लूडी अल्ला दिया सहित अन्य विभागाध्यक्ष वीसी से जुड़े रहे।

 

Previous post

महिला सुरक्षा पर देहरादून की छवि खराब करने वाली एजेंसी को राज्य महिला आयोग का नोटिस; 8 सितंबर को आयोग के समक्ष तलब, राष्ट्रीय महिला आयोग को भी भेजा गया पत्र

Next post

देश के ऊर्जा क्षेत्र में उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे आशीष ममगाईं, देश के टॉप इंजीनियर्स की लिस्ट में दर्ज हुआ नाम

Post Comment

You May Have Missed