तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए 13 महिलाओं का चयन, 4 सितंबर को होगा सम्मान समारोह

तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए 13 महिलाओं का चयन, 4 सितंबर को होगा सम्मान समारोह

देहरादून : प्रदेश की वीरांगना तीलू रौतेली के नाम पर दिए जाने वाले प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए इस वर्ष 13 महिलाओं का चयन किया गया है। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि इन महिलाओं को 4 सितंबर को देहरादून स्थित आईआरडीटी सभागार में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

इसके साथ ही राज्य भर से 33 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां सीमित संसाधनों में भी जिस तरह समर्पित भाव से कार्य कर रही हैं, वह सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की असली मिसाल ये आंगनबाड़ी बहनें हैं और उन्हें उनका सही सम्मान मिलना चाहिए। सरकार इन महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और आगे भी उनके साथ मजबूती से खड़ी रहेगी।

 

Previous post

तथ्यहीन एवं भ्रामक सर्वे रिपोर्ट का राज्य महिला आयोग के बाद देहरादून पुलिस ने किया खंडन; वास्तविक आँकड़े बताते हैं “देहरादून सुरक्षित शहरों में शामिल” – एसएसपी अजय सिंह

Next post

सीएम धामी ने शहीद आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि, राज्य आंदोलन की यादें फिर हुईं ताज़ा

Post Comment

You May Have Missed