डीएम स्वाति एस. भदौरिया ने मालन और गाड़ीघाट पुल का किया स्थलीय निरीक्षण, भू-कटाव को रोकने तथा बाढ़ सुरक्षा कार्य करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के दिए निर्देश

डीएम स्वाति एस. भदौरिया ने मालन और गाड़ीघाट पुल का किया स्थलीय निरीक्षण, भू-कटाव को रोकने तथा बाढ़ सुरक्षा कार्य करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के दिए निर्देश

कोटद्वार । जिलाधिकारी पौड़ी स्वाति एस. भदौरिया ने मालन पुल एवं गाड़ीघाट पुल का मंगलवार को स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सिंचाई विभाग को पानी से हो रहे भू-कटाव को रोकने तथा बाढ़ सुरक्षा कार्य करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये।  जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि बरसात के मौसम में पुलों की नींव और संरचना की नियमित जांच की जाएं, नदियों के जलस्तर की निगरानी के लिये कंट्रोल रूम सक्रिय रखा जाए और स्थानीय लोगों को समय-समय पर सतर्क किया जाये। उन्होंने आपात स्थिति में राहत और बचाव दल को तुरंत सक्रिय करने के निर्देश भी दिये।
जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को निर्देश दिये कि नदियों के चैनलाइजेशन का काम प्राथमिकता से किया जाए, ताकि नदी से भूकटाव न हो। गाडीघाट पुल का निरीक्षण करते हुये जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को कहा कि पुल के समीप खोह नदी से जिस स्थान पर सुरक्षा दीवार को क्षति पहुंची है, उस स्थान पर तत्काल ट्रीटमेंट की कार्यवाही की जाए। साथ ही उन्होंने तात्कालिक रूप से वायर क्रेट लगाने हेतु निर्देशित किया तथा कहा कि बरसात के बाद स्थायी ट्रीटमेंट किया जाए। साथ ही जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को दो दिन में सिंचाई विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही की रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने लोक निर्माण विभाग को गाड़ीघाट पुल पर हुए गड्डों को भरने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान एसडीएम कोटद्वार सोहन सिंह सैनी, अधिशासी अभियंता लोनिवि दुगड्डा निर्भय सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई अनिल राठौर, तहसीलदार साक्षी उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Post Comment

You May Have Missed