तमक नाले पर वैकल्पिक व्यवस्था, आवाजाही शुरू 

तमक नाले पर वैकल्पिक व्यवस्था, आवाजाही शुरू 

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले को चीन सीमा से जोड़ने वाला तमक नाले शनिवार को हुई भारी बारिश के बह गया था। सोमवार को बीआरओ की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था बनाते हुए आवाजाही के लिए हाइवे को खोल दिया है।

सीमावर्ती क्षेत्र को जोड़ने वाला एक मात्र तमक-लौंग पुल शनिवार की रात भारी वर्षा के होने से तमक नाले में उफान आने के कारण बह गया था। पुल के बह जाने से  लगभग 14 गांव तमक, जुम्मा, कागा, गरपक, द्रोणागिरी, जेलम, कोषा, मलारी, कैलाशपुर, मेहरागांव,

फर्किया गांव, बांपा गांव, गामशाली और नीती का जिले के अन्य स्थानों से संपर्क कट गया था। इसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। बीआरओ की ओर से अथक प्रयास के बाद सोमवार को बहे हुए पुल के स्थान पर वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए वाहनों और आम लोगों के लिए मार्ग को खोल दिया है। मार्ग खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली है।

क्षेत्र के पूर्व प्रधान पुष्कर सिंह राणा और लक्ष्मण सिंह बुटोला ने बताया कि पुल के बह जाने से लोगों की आवाजाही प्रभावित हो थी। सोमवार को बीआरओ की ओर से यहां पर अस्थाई व्यवस्था कर वाहनों की आवाजाही शुरू करवा दी गई है। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है।

Post Comment

You May Have Missed