कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के नीलकण्ठ विहार, पथरियापीर में प्रस्तावित सीवर लाइन निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के नीलकण्ठ विहार, पथरियापीर में प्रस्तावित सीवर लाइन निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

देहरादून : कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज मसूरी विधानसभा क्षेत्र के नीलकण्ठ विहार, पथरियापीर में प्रस्तावित सीवर लाइन निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग एवं जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सर्वेक्षण सम्बन्धी सभी आवश्यक कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करते हुए अग्रिम कार्यवाही की जाए ताकि क्षेत्र की जनता को शीघ्र योजना का लाभ मिल सके।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को चक्खूवाला एवं इन्दिरा कॉलोनी में भी सीवर लाइन बिछाने के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

विदित हो कि वर्ष 2022 में मुख्यमंत्री घोषणा के तहत पेयजल निगम द्वारा पथरियापीर, नीलकण्ठ विहार, इन्दिरा कालोनी चुक्खुवाला क्षेत्र में सीवर लाइन के निर्माण एवं तत्सम्बंधी कार्य किये जाने थे। जिसके बाद पेयजल निगम द्वारा लगभग 13 करोड़ का आगणन बनाया गया किन्तु ऐलिवेटेड रोड़ निर्माण के संरेक्षण को लेकर सीवरेज योजना के संरेक्षण को पुर्नरीक्षित किया जाना है। जिसके लिए कार्यवाही गतिमान है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, भावना चौधरी, डॉ. बबीता सहौत्रा, दिनेश चमन, जलनिगम की अधीक्षण अभियंता मिशा सिन्हा, लोनिवि के ईई जितेंद्र त्रिपाठी, जलनिगम के ईई जीतमणि बेलवाल सहित अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Previous post

तनाव से मुक्ति के लिए प्राकृतिक चिकित्सा जरूरी – स्वरूप

Next post

तहसील प्रशासन की टीम ने नंदानगर के भूधंसाव प्रभावित क्षेत्र का लिया जायजा, आपदा प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर करवाया शिफ्ट

Post Comment

You May Have Missed