कोटद्वार : ट्रैफिक पुलिस और AHTU ने चलाया जागरूकता अभियान

कोटद्वार : ट्रैफिक पुलिस और AHTU ने चलाया जागरूकता अभियान

कोटद्वार  : एसएसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर आज राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के यातायात पुलिस और AHTU द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमे लगभग 150 छात्राओं को ट्रैफिक पुलिस के SI संतोष कुमार द्वारा यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। इस मौके पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी सुमनलता और साइबर टीम से अरुण के द्वारा भी बच्चों को मानव तस्करी, सायबर क्राइम आदि के बारे में अवगत कराया गया। जिसको लेकर कॉलेज की प्रधानाचार्य बबिता ध्यानी और सामाजिक कार्यकर्ता ग़ौर द्वारा इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों को आत्मसात करने की बात बताई गई।


Post Comment

You May Have Missed