अवैध निर्माण व अतिक्रमण पर MDDA का कड़ा प्रहार, सहस्त्रधारा रोड हैली पैड के निकट बहुमंजिला अवैध निर्माण को किया सील

अवैध निर्माण व अतिक्रमण पर MDDA का कड़ा प्रहार, सहस्त्रधारा रोड हैली पैड के निकट बहुमंजिला अवैध निर्माण को किया सील

  • अवैध निर्माण व अतिक्रमण के विरुद्ध एमडीडीए की सख्त कार्रवाई
  • सहस्त्रधारा रोड हैली पैड के निकट बहुमंजिला अवैध निर्माण पर की गयी सीलिंग की कार्यवाही
  • नियमों का उल्लंघन कर अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ की जायेगी कड़ी कार्रवाई- बंशीधर तिवारी

देहरादून : मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) द्वारा प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जनहित और सुव्यवस्थित शहरी विकास को ध्यान में रखते हुए मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत सहस्त्रधारा रोड निकट हैली पैड देहरादून में किये गये बहुमंजिला अवैध निर्माण पर सीलिंग की कार्यवाही की गयी। विक्रान्त कुमार एवं अन्य द्वारा आई.टी. पार्क, हैली पैड रोड, विनायक हिल्स, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून में अवैध बहुमंजिला निर्माण पर कार्यवाही करते हुए सीलिंग की कार्यवाही की गयी। इस कार्यवाही में सहायक अभियंता शैलेन्द्र सिंह रावत, अवर अभियंता गौरव तोमर, सुपरवाइजर तथा पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।

उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग और अतिक्रमण के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। हमारा उद्देश्य लोगों को सुरक्षित, व्यवस्थित और स्वच्छ शहरी वातावरण उपलब्ध कराना है। जो लोग नियमों का उल्लंघन कर अवैध निर्माण कर रहे हैं, उनके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। एमडीडीए ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे केवल स्वीकृत और वैध नक्शों के आधार पर ही निर्माण कार्य करें।

Previous post

डीएम नितिका खण्डेलवाल के अधिकारी-कर्मचारियों को सख्त निर्देश, नगर पालिका को समय पर जमा करें यूजर चार्जेस

Next post

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Post Comment

You May Have Missed