रूडकी : होटल में विदेशी महिला से बलात्कार, पुलिस हिरासत में आरोपी

रूडकी : होटल में विदेशी महिला से बलात्कार, पुलिस हिरासत में आरोपी

रुड़की। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक होटल में विदेशी महिला से बलात्कार का मामला सामने आया है। महिला द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं महिला को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम ने होटल में पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है।

गंगनहर पुलिस को 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की देहरादून रोड स्थित एक होटल में महिला से बलात्कार की घटना हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला से पूछताछ की। महिला ने अपने आप को अफगानिस्तान की निवासी बताया और एक युवक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके द्वारा उसे नशीला पदार्थ खिलाकर बलात्कार किया गया है। महिला के आरोप के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं आरोपी ने पूछताछ में अपने आप को हींग कारोबारी बताया और उसके पास अफगानिस्तान एवं तुर्की देश की नागरिकता है। पुलिस अभी आरोपी से पूछताछ कर रही है और महिला को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है।

वहीं हरिद्वार से आई फॉरेंसिक टीम ने होटल पहुंचकर साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है और जल्द मुकदमा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दोनों बिजनेस वीजा पर दिल्ली आए थे, जहां से वह ड्राई फ्रूट्स की डीलिंग के लिए होटल आये थे। जहां यह घटना हो गयी।

Previous post

UKPSC एवं UKSSSC द्वारा 31 अगस्त को विभिन्न पदों के लिए आयोजित की जाएगी लिखित परीक्षा, एडीएम केके मिश्रा ने परीक्षा के लिए तैनात मजिस्ट्रेटों के साथ की बैठक, परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के दिए निर्देश

Next post

मोस्टामानू का मेला हमारी आस्था, विश्वास, और समृद्ध परंपराओं का प्रतीक – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

Post Comment

You May Have Missed