नैनीताल : SSP ने किया बड़ा बदलाव, इंस्पेक्टर और SI का ट्रांसफर

नैनीताल : SSP ने किया बड़ा बदलाव, इंस्पेक्टर और SI का ट्रांसफर

हल्द्वानी : नैनीताल जिले में पुलिस व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए SSP प्रह्लाद नारायण मीणा ने एक बार फिर बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने 31 इंस्पेक्टरों और सब-इंस्पेक्टरों का तबादला कर उनके कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। बताया जा रहा है कि यह फेरबदल हाल ही में जिले में हुई कुछ आपराधिक घटनाओं के बाद कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया है।कई अधिकारी जो लंबे समय से एक ही थाना या चौकी में तैनात थे, उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। SSP ने तत्काल प्रभाव से सभी स्थानांतरित पुलिसकर्मियों को अपने नए तैनाती स्थल पर कार्यभार संभालने का निर्देश दिया है।

तबादलों की सूची

  • निरीक्षक सुशील कुमार : पुलिस लाइन से बनभूलपुरा थाना प्रभारी बनाए गए।

  • निरीक्षक उमेश कुमार मलिक : भवाली के थाना प्रभारी से हटाकर शिकायत प्रकोष्ठ भेजा गया।

  • निरीक्षक प्रकाश मेहरा : खैरना चौकी प्रभारी से भवाली थाना प्रभारी नियुक्त।

  • निरीक्षक विजय मेहता : कालाढूंगी थानाध्यक्ष से कालाढूंगी के प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी।

  • निरीक्षक हरपाल सिंह : साइबर सेल से एसओजी/एएनटीएफ/साइबर सेल के प्रभारी।

  • उप निरीक्षक मनोज नयाल : रामनगर के वरिष्ठ उप निरीक्षक से तल्लीताल थानाध्यक्ष।

  • उप निरीक्षक विमल मिश्रा : भीमताल थानाध्यक्ष से काठगोदाम थानाध्यक्ष।

  • उप निरीक्षक संजीत राठौड़ : एसओजी प्रभारी से भीमताल थानाध्यक्ष।

  • उप निरीक्षक विजय कुमार : धानाचुली चौकी प्रभारी से हल्द्वानी के राजपुर चौकी प्रभारी।

SSP मीणा ने यह कदम पुलिसिंग में ताजगी लाने और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए उठाया है। उम्मीद है कि इस फेरबदल से जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति और बेहतर होगी।

Previous post

उत्तरकाशी में आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का राज्यपाल ने किया दौरा, प्रभावित परिवारों को दिलाया हरसंभव सहायता का भरोसा

Next post

आप नेता सौरभ भारद्वाज के घर ED की छापेमारी, अस्पताल निर्माण घोटाले का आरोप

Post Comment

You May Have Missed