आपदा प्रभावित क्षेत्र थराली में स्वास्थ्य विभाग ने गर्भवती महिला का कराया सुरक्षित प्रसव, ANM ने 07 किलोमीटर चलकर निभाया कर्तव्य

आपदा प्रभावित क्षेत्र थराली में स्वास्थ्य विभाग ने गर्भवती महिला का कराया सुरक्षित प्रसव, ANM ने 07 किलोमीटर चलकर निभाया कर्तव्य

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्र थराली ब्लॉक के लेटाल गांव की गर्भवती महिला का सोमवार को सुरक्षित संस्थागत प्रसव करवाया गया। थराली के लेटाल गांव की कविता देवी पत्नी भास्कर की प्रसव पीड़ा की सूचना पर गांव की आशा कार्यकत्री सरिता ने एएनएम चंद्रकला को इसकी सूचना दी। एएनएम लेटाल से सात किलोमीटर दूर डाडरबगड उपकेंद्र में कार्यरत है। उनका स्वयं का घर इस आपदा में प्रभावित हुआ है। सूचना पर सात किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर गांव तक पहुंची ओर कविता देवी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लेकर आई। जहां पर प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों की देखरेख में महिला का प्रसव करवाया गया। प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता ने बताया कि आपदा प्रभावित क्षेत्र थराली  में स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से  गर्भवती महिलाओं के गर्भधारण से लेकर सुरक्षित प्रसव तक की जांच स्थानीय चिकित्सालयों के प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्मिकों के माध्यम से लगातार करवाई जा रही है। उच्च जोखिम  वाली गर्भवती महिलाओं की जांच, एवं देखभाल करते हुए लगातार उनकी निगरानी भी की जा रही है। ऐसे में सोमवार को कविता देवी का भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सुरक्षित प्रसव करवाई है।

Post Comment

You May Have Missed