प्रभावितों की सुरक्षा और राहत प्रशासन की प्राथमिकता – एडीएम

प्रभावितों की सुरक्षा और राहत प्रशासन की प्राथमिकता – एडीएम

गोपेश्वर (चमोली)। अपर जिलाधिकारी चमोली विवेक प्रकाश ने सोमवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र क्षेत्र के चेपडों गांव का स्थलीय जायजा लेते हुए प्रभावितों से भेंट कर उनके हालचाल जाने तथा प्रशासन की ओर से हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि प्रभावितों की सुरक्षा और राहत कार्य प्रशासन की प्राथमिकता में है। 

एडीएम ने थराली क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित स्थानों का किया स्थलीय निरीक्षण करते हुए आपदा प्रभावित परिवारों से भेंट कर प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने स्थानीय निवासियों से अपील की कि मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जनपद में जारी बारिश के ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए सभी लोग सुरक्षित रहें इसके लिए प्रशासन की ओर से बनाए गए आपदा राहत शिविरों में रहें वहां पर  सभी आवश्यक सुविधाएं प्रशासन की ओर से की गई है।

उन्होंने बताया कि मलबा साफ कर सड़कों को लगभग सुचारु कर दिया गया है। मौसम अनुकूल रहने पर शीघ्र ही पेयजल व्यवस्था को बहाल कर दिया जाएगा। विद्युत आपूर्ति सुचारु कर  दी जाएगी। प्रशासन पूरी गंभीरता के साथ प्रभावित क्षेत्रों में कार्य कर रहा है और आमजन की सुरक्षा एवं सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दौरान उनके साथ एसडीएम अबरार अहमद मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed