ग्राउंड जीरो पर रहकर थराली आपदा के मोर्चे पर डटे डीएम संदीप तिवारी

ग्राउंड जीरो पर रहकर थराली आपदा के मोर्चे पर डटे डीएम संदीप तिवारी

गोपेश्वर (चमोली)। आपदा प्रभावित क्षेत्र थराली में जिलाधिकारी संदीप तिवारी जीरो ग्राउंड पर रहकर आपदा क्षेत्र की लगातार निगरानी रख रहें है। थराली क्षेत्र में शुक्रवार की मध्यरात्रि को आई आपदा के बाद से डीएम तिवारी शनिवार सुबह से ही आपदा प्रभावित क्षे़त्र में डटकर राहत और बचाव कार्य के आपरेशन में जुटे हुए है। उन्होंने चेपड़ो बाजार का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। तत्काल व्यवस्था के रूप में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भोजन, स्वच्छ पेयजल,रहने की व्यवस्था तथा आवश्यक चिकित्सीय सुविधा सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए।

डीएम तिवारी ने आपदा प्रभावित से बात कर सभी स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की है। कहा कि कुलसारी में बनाये गए आपदा राहत शिविर में प्रभावित लोगों के लिए आवास और खाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने विद्युत, पानी की व्यवस्था सुचारु करने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। डीएम ने एसडीएम कर्णप्रयाग सोहन सिंह रांगण को प्रभावित लोगों के नाम, उनकी संपत्ति के हुए नुकसान की लिस्ट बनाने  के निर्देश दिए।उन्होंने आश्वासन दिया सभी व्यवस्थाएं शीघ्र सुचारु कर ली जाएंगी। प्रशासन युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है।

 

Previous post

संकट की इस घडी में सरकार प्रभावितों के साथ – सीएम धामी

Next post

सीडीओ वरूणा अग्रवाल की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित, ग्राम पंचायतों में 15 सितम्बर तक अनिवार्य रूप से किया जाए समूहों का गठन

Post Comment

You May Have Missed