युवक को स्पाइडरमैन बनना पड़ा मंहगा, पुलिस ने दबोचा
गोपेश्वर (चमोली)। एक युवक को स्पाइडरमैन का मास्क पहन कर डांस करना तब मंहगा पड़ गया जब चमोली पुलिस ने यातायात व्यवस्था को प्रभावित करने के आरोप में उसे धर दबोचा।
गोपेश्वर क्षेत्र में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। इसमें एक युवक स्कूल की छूट्टी के समय सड़क पर स्पाइडरमैन का मास्क पहन कर डांस करता नजर आया। इसकी हरकत से न केवल बच्चों व राहगीरों परेशानी का सामना करना पड़ा अपितु यातायात भी बाधित होता रहा। इस युवक ने बाद में श्री बद्रीनाथ धाम में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ भी इसी प्रकार की अभद्र हरकतें की। इससे श्रद्धालुओं और आम लोगों को दिक्कते झेलनी पड़ी।
पुलिस ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों पर मीडिया सेल चमोली ने इस मामले की तकनीकी जांच की। आरोपी की पहचान दशोली ब्लॉक की निजमुला घाटी के गौणा गांव के अभिषेक नेगी के रूप में हुई है। पहचान होते ही थाना बदरीनाथ पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को धर दबोचा और पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई। इस तरह की हरकत भविष्य न करने पर सार्वजनिक रूप से माफी भी मंगवाई गई।
Post Comment