बलूनी पब्लिक स्कूल में छात्र परिषद की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन

बलूनी पब्लिक स्कूल में छात्र परिषद की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन

कोटद्वार : बलूनी पब्लिक स्कूल तल्ला मोटाढाक में आज नए छात्र परिषद का गठन और पद ग्रहण समारोह (Investiture Ceremony) बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि जफराबाद चौकी इंचार्ज मनदीप सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर हेड गर्ल वैष्णवी शर्मा, हेड बॉय अध्यन रावत, वाइस हेड गर्ल अवनी जखमोला, वाइस हेड बॉय नैतिक राणा, स्पोर्ट्स कैप्टन (गर्ल) श्रुति नेगी, स्पोर्ट्स कैप्टन (बॉय) प्रांजल रावत, कल्चरल एक्टिविटी कैप्टन (गर्ल) सृष्टि नेगी, कल्चरल एक्टिविटी कैप्टन (बॉय) अभिषेक कंदारी, डिसिप्लिन कैप्टन (गर्ल) अनन्या नेगी, डिसिप्लिन कैप्टन (बॉय) अक्षत बिष्ट, डिसिप्लिन वाइस कैप्टन (गर्ल) आरुषि नेगी, तथा डिसिप्लिन वाइस कैप्टन (बॉय) श्रेय भारद्वाज को पदभार सौंपा गया।

इसके साथ ही चारों सदनों के पदाधिकारी भी चुने गए – रेड हाउस: कैप्टन प्रेर्णा मैंदोला, वाइस कैप्टन आदित्य डबराल; ब्लू हाउस: कैप्टन अक्षित थलेड़ी, वाइस कैप्टन अरविंद जखमोला; येलो हाउस: कैप्टन त्रिभुवन राज, वाइस कैप्टन सुरुचि खत्री; और ग्रीन हाउस: कैप्टन आयुष भट्ट, वाइस कैप्टन दिशा। मुख्य अतिथि मनदीप सिंह ने बच्चों को जिम्मेदारी और नेतृत्व का महत्व समझाया, वहीं डॉ. बलूनी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन बलूनी ने भी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की की शुभकामनाएं देते हुए सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।

Post Comment

You May Have Missed