पिथौरागढ़ का खूनी गांव अब हुआ देवीग्राम, मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों से बदला गया गांव का नाम

पिथौरागढ़ का खूनी गांव अब हुआ देवीग्राम, मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों से बदला गया गांव का नाम

देहरादून : पिथौरागढ़ जिले में तहसील पिथौरागढ़ स्थित ग्राम “खूनी” का नाम बदलकर अब “देवीग्राम” कर दिया गया है। मुख्यमंत्री के विशेष प्रयासों से भारत सरकार ने खूनी ग्राम का नाम बदलने की अनुमति प्रदान कर दी है, इसके बाद उत्तराखंड शासन के राजस्व विभाग ने इसकी विधिवत अधिसूचना जारी कर दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि स्थानीय निवासी लंबे समय से गांव का नाम बदलने की मांग कर रहे थे, उनकी भावनाओं को देखते हुए राज्य सरकार ने भारत सरकार से अनुमोदन प्राप्त कर अब यह मांग पूरी कर दी है। अब आधिकारिक रूप से ग्राम “खूनी” को “देवीग्राम” के नाम से जाना जाएगा। यह कदम राज्य सरकार की जनभावनाओं के प्रति प्रतिबद्धता और सांस्कृतिक संवेदनशीलता का प्रतीक है।

Previous post

नैनीताल-बेतालघाट घटनाक्रम : मुख्यमंत्री धामी ने दिए सख्त कार्यवाही के निर्देश, दो पुलिस अधिकारियों का तबादला, CBCID करेगी जांच

Next post

चमोली : गौचर में भू-स्खलन से 8 आवासीय भवनों पर खतरा, सड़क अवरुद्ध, प्रशासन मौके पर

Post Comment

You May Have Missed