नैनीताल प्रकरण पर हाईकोर्ट की सख़्त टिप्पणी, धस्माना बोले– सरकार सत्ता में रहने लायक नहीं

नैनीताल प्रकरण पर हाईकोर्ट की सख़्त टिप्पणी, धस्माना बोले– सरकार सत्ता में रहने लायक नहीं

देहरादून : त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के अंतिम चरण में नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान हुआ विवाद अब राजनीतिक भूचाल बन चुका है। कांग्रेस ने इस प्रकरण को प्रदेश की कानून-व्यवस्था की पूरी तरह ध्वस्त स्थिति का सबसे बड़ा उदाहरण करार दिया है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (संगठन) सूर्यकांत धस्माना ने मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं ने हथियारबंद आपराधिक तत्वों के साथ मिलकर पांच जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण करने का दुस्साहस किया। हैरानी की बात यह है कि घटना को पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई।

उन्होंने कहा कि नैनीताल उच्च न्यायालय ने इस पूरे प्रकरण पर गंभीर टिप्पणी की है और जिस जिले में हाईकोर्ट मौजूद हो, वहां पुलिस की मौजूदगी में अपराधी बेख़ौफ़ होकर अपहरण कर लें, इससे बड़ा कानून-व्यवस्था का मज़ाक दूसरा नहीं हो सकता।

धस्माना ने आरोप लगाया कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने की बजाय बचा रही है। नैनीताल के पुलिस अधीक्षक को लेकर हाईकोर्ट की टिप्पणियां बिल्कुल सही हैं, सरकार को तत्काल उन्हें हटाकर होमगार्ड में भेज देना चाहिए।

कांग्रेस नेता ने भाजपा को इस साजिश का “मास्टरमाइंड” बताते हुए कहा कि इसी कारण पुलिस कार्रवाई करने से कतरा रही है। उन्होंने साफ कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में यह मुद्दा जोर-शोर से उठाया जाएगा और कांग्रेस सड़कों पर भी इस लड़ाई को जारी रखेगी।

Previous post

जनता दर्शन पर बढता लोगों का अूटट विश्वास, बेटा कर रहा घर से बाहर बुजुर्ग की गुहार पर डीएम ने तलब की रिपोर्ट

Next post

एमडीडीए की बड़ी कार्रवाई, अवैध निर्माण और प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर, कई भवन ध्वस्त व सील

Post Comment

You May Have Missed