डीएम आशीष भटगांई की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित, अधिकारियों को दिए निर्देश

डीएम आशीष भटगांई की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित, अधिकारियों को दिए निर्देश

बागेश्वर : जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सडक महकमे के अलावा पुलिस, परिवहन व राजस्व विभाग को सड़क सुरक्षा के संबंध में समन्वय बनाकर ठोस कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
 जिलाधिकारी ने कहा कि जिन मोटर मार्गों व पुलों में साइनेज़ नहीं लगे हैं वहां पर भी यथाशीघ्र साइनेज लगाए जाएं सुरक्षा के दृष्टिगत चिन्हित स्थानों पर क्रैश बेरियर, पैराफिट व सुरक्षा दीवार बनाये जाय।  सड़क दुर्घटना पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस और परिवहन विभाग समन्वय बनाकर इस दिशा में ठोस एवं प्रभावी कार्रवाई करें। इसके साथ ही उन्होंने सडक संबंधी विभागों को निर्देशित किया उनके अधीन डामरीकरण या अन्य कोई भी कार्य हो रहे है उनमें समयबद्धता व गुणवत्ता का ध्यान रखा जाय, मानकों व गुणवत्ता में कमी मिलने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि विभाग जो भी कार्य करें उसका उचित ढंग से डॉक्यूमेंटेशन किया जाय। उन्होंने सडकों पर सुरक्षा मानकों के अनुरूप सुधारीकरण कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला मुख्यालय के साथ ही जिले के अन्य क्षेत्रों में भी नियमित चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूली वाहनों का संचालन निर्धारित एसओपी व नियमानुसार हो, इसके लिए परिवहन विभाग निरंतर निगरानी बनाये रखे। 
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने प्रवर्तन और यातायात नियमों के पालन के लिए पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा कि गई कार्रवाई की जानकारी ली। उन्होंने पुलिस और परिवहन विभाग को संयुक्त चेकिंग अभियान चलाते हुए ओवर लोडिंग, नशे में वाहन चलाने वाले चालकों और नाबालिकों के वाहन चलाने पर रोक लगाने, यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर आर घोडके, लोनिवि अभियंता राजकुमार पांडे, एके पटेल, पीएमजीएसवाई अंबरीश रावत, परिवहन कर अधिकारी हरीश रावल,सहायक अभियंता जल संस्थान दीनदयाल टम्टा सहित अन्य संबंधित  विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
Previous post

डीएम आशीष भटगांई ने करियर मार्गदर्शिका-2024 पुस्तिका का किया विमोचन

Next post

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, कॉलेज से पासआउट 50 चिकित्सकों का पीजी कोर्स के लिये हुआ चयन, देश के प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थानों से करेंगे एमडी, एमस व डीएनबी कोर्स

Post Comment

You May Have Missed