एक हफ्ते में दें बासा स्टे और पर्यटक आवास गृहों के संचालन संबंधी रिपोर्ट – डीएम डॉ. आशीष चौहान
- महिलाओं की आजीविका संवर्द्धन के लिए महिलाओं को पर्यटक आवास गृह संचालन की जिम्मेदारी देने का प्रस्ताव
- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक
पौड़ी : जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में पर्यटन विभाग की परिसंपत्तियों के संचालन हेतु नियम एवं शर्तों के निर्धारण के संबंध में जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक आयोजित हुई। सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में संपन्न बैठक में जिलाधिकारी ने उन्होंने जिला पर्यटन विकास अधिकारी को बासा स्टे प्रथम व द्वितीय, विकास खंड सतपुली में स्थित हट्स एवं फिशरी सेंटर और विकास खंड कोट में स्थित विश्राम गृह घीड़ी के संचालन हेतु टेंडर प्रकाशन की नियम-शर्तों, धरोहर राशि और संचालन शुल्क का निर्धारण करने के संबंध में एक सप्ताह के अंतर्गत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने विकास खंड पोखड़ा में स्थित पर्यटक आवास गृह के भवन पर राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल के संचालन के संबंध में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने अवगत कराया कि मुख्यालय से उक्त भवन को किराए पर लेने के संबंध में अनुमति मिल गई है। जिस पर जिलाधिकारी ने भवन को आयुर्वेदिक विभाग को देने पर सहमति दे दी। अलकनंदा नदी झील में पर्यटन विभाग की वोट संचालन के संबंध में जिलाधिकारी डॉ. चौहान ने जिला पर्यटन विकास अधिकारी को परीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पर्यटक आवास गृह बीरोंखाल के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह को संचालन की जिम्मेदारी दी जा सकती है। उन्होंने इसके लिए जिला विकास अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्यटक आवास गृह के संचालन से महिलाओं की आजीविका संवर्द्धन होगी।
बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, जिला पर्यटन विकास अधिकारी केएस नेगी, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. शैलेंद्र पांडेय सहित संबंधित अधिकारी और समिति के सदस्य ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित थे।
Post Comment