कार्बेट टाइगर रिजर्व के 15 नवंबर से खुलेंगे वतनवासा और पाखरो जोन, कोटद्वार रिसेप्शन सेंटर से होगी बुकिंग

कार्बेट टाइगर रिजर्व के 15 नवंबर से खुलेंगे वतनवासा और पाखरो जोन, कोटद्वार रिसेप्शन सेंटर से होगी बुकिंग

कोटद्वार : पौड़ी जनपद में कार्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) के अंतर्गत कालागढ़ टाइगर रिजर्व (केटीआर) का सोनानदी वन्य जीव विहार का वतनवासा-हल्दूपड़ाव जोन आगामी 15 नवंबर को पर्यटकों के लिए खोला जाएगा। इसी दिन पाखरो जोन को भी देशभर के पर्यटकों के लिए खोला जाएगा। केटीआर प्रशासन दोनों पर्यटन जोन के ट्रेक को दुरुस्त करने में जुट गया है। फिलहाल पाखरो जोन के ट्रेक को आवाजाही लायक बना दिया गया है, लेकिन वतनवासा जोन के ट्रेक पर पानी होने के कारण उसे दूसरे हफ्ते तक खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। दोनों पर्यटन जोन के लिए आनलॉइन बुकिंग शुरू हो गई है।

केटीआर के सोनानदी वन्यजीव विहार का वतनवासा और पाखरो जोन वन्यजीवों और प्राकृतिक सौंदर्य के शौकीनों के लिए 15 नवंबर को खोला जा रहा है। बीते वर्ष तत्कालीन निदेशक के निर्देश पर दोनों पर्यटन जोन को एक नवंबर को खोला गया था। लेकिन तब इसके लिए वन विभाग तैयारियां ठीक से नहीं कर सका था। पर्यटकों के आने का सिलसिला 15 नवंबर के बाद से ही शुरू हो सका था। करीब सात माह बाद मानसूत्र सत्र के कारण इसी साल 25 जून को इसे बंद कर दिया गया था। वतनवासा-हल्दूपड़ाव जोन में डे विजिट की ऑनलाइन बुकिंग की जाती है। इसके अलावा कोटद्वार के रिसेप्शन सेंटर पर भी इसके लिए बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है।

कोटद्वार क्षेत्र से पाखरो पर्यटन जोन पूर्व में पूरे साल खुला रहता था, लेकिन वर्ष 2023 के अगस्त माह में रास्ते खराब होने और मौसम की प्रतिकूलता को देखते हुए इसे भी अन्य जोन की तरह केवल सीजनल खोलने के निर्देश सीटीआर मुख्यालय से मिले थे। केटीआर के डीएफओ नवीन चंद पंत ने बताया कि कोटद्वार से वतनवासा 47 किमी. और हल्दूपड़ाव 57 किमी की दूरी पर है। यहां के लिए कोटद्वार से जिप्सियां उपलब्ध रहती हैं।

Post Comment

You May Have Missed