हरिद्वार : जिले की तहसील रूडकी में 11 सितंबर को मत्स्य तालाब पट्टा आवंटन शिविर का किया जा रहा हैं आयोजन

हरिद्वार : जिले की तहसील रूडकी में 11 सितंबर को मत्स्य तालाब पट्टा आवंटन शिविर का किया जा रहा हैं आयोजन

हरिद्वार : सहायक निदेशक मत्स्य गरिमा मिश्रा ने अवगत कराया कि तहसील रुड़की अन्तर्गत ग्राम समाज के तालाबों को मत्स्य पालन हेतु पात्र एवं इच्छुक व्यक्तियों को 29 वर्षीय पट्टे पर आवंटित किये जाने हेतु पट्टा आवंटन शिविर जो कि पूर्व में 22 अगस्त 2024 को लेखपाल कक्ष, तहसील रुड़की में प्रस्तावित था तथा जिसकी विस्तृत जानकारी 14 अगस्त 2024 को प्रकाशित की गयी थी, उक्त पट्टा शिविर उस समय अपरिहार्य कारणों से तहसील कार्यालय रूडकी द्वारा स्थगित कर दिया गया था। तहसील कार्यालय रुड़की से प्राप्त सूचना के अनुसार उक्त पट्टा शिविर अब 11 सितंबर 2024 को प्रात 11.00 बजे से लेखपाल कक्ष, तहसील रुड़की में आयोजित किया जायेगा। पट्टा आवंटन के सम्बन्ध मे 14 अगस्त 2024 को अखबार में प्रकाशित विज्ञप्ति की शेष सूचना यथावत रहेगी।
                                                       
Previous post

पहाड़ के युवाओं के लिये बहुत लाभकारी हैं देवभूमि उद्यमिता योजना – प्राचार्य प्रो. मनोज उप्रेती

Next post

नवनियुक्त डीएम संदीप तिवारी ने कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलों एवं विभागों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

Post Comment

You May Have Missed