उत्तराखंड : जमकर बरसेंगे बादल, इस दिन से फिर सक्रिय होगा मानसून!

उत्तराखंड : जमकर बरसेंगे बादल, इस दिन से फिर सक्रिय होगा मानसून!

देहरादून: मौसम एक बार फिर करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार बादल फिर जमकर बरसेंगे। मौसम विभाग की ओर से अगले कुछ दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि चमोली, पौड़ी व बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

इसके अलावा अन्य पांच जिलों देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, नैनीताल में कहीं-कहीं गर्जन और बिजली चमकने के साथ एक से दो दौर तेज बारिश हो सकती है। वहीं, 13 सितंबर को एक बार फिर मानसून के सक्रिय होने का अनुमान है। ऐसे में एक बार फिर से पहाड़ी जिलों में भाबरी बारिश का सिलसिला फिर शुरू हो सकता है। ऐसे में पहाड़ी जिलों में फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हो सकसता है। इसके चलते पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा एक बार फिर बढ़ सकता है। मौसम विभाग लगातार मौसम की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं।

Previous post

नवनियुक्त डीएम सविन बंसल शहर में सफाई एवं सुगम व्यवस्था को लेकर गंभीर, नगर निगम परिसर में मैकेनाईज पार्किंग बनाने की कवायद शुरू करने के दिए निर्देश

Next post

चमोली में संचालित 3 के आउटलेट काश्तकारों को उपलब्ध करा रहे बेहतर बाजार

Post Comment

You May Have Missed