डीजीपी अभिनव कुमार ने अधिकारियों को दिए टास्क, अपराधियों पर कसेगा शिकंजा

डीजीपी अभिनव कुमार ने अधिकारियों को दिए टास्क, अपराधियों पर कसेगा शिकंजा

देहरादून: पुलिस मुख्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के औचक निरीक्षण के बाद DGP अभिनव कुमार ने प्रदेश के सभी परिक्षेत्र/जनपद प्रभारियों, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड, पुलिस महानिरीक्षक, सुरक्षा, पुलिस महानिरीक्षक/ निदेशक, यातायात, पुलिस उपमहानिरीक्षक, अपराध,कानून व्यवस्था और पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ/ रेलवेज के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से ईनाम/ वांछित अपराधियों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध में चर्चा की गई।

DGP अभिनव कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के दिशानिर्देशों के अनुरूप अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए आवश्यक विधिसम्मत कार्यवाही, प्रत्येक स्तर पर समन्वय बनाने, सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान, अभिसूचना तंत्र को और मजबूत बनाये जाने और सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त व रात्रि पेट्रोलिंग की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। इसके अतिरिक्त ईनाम/ वांछित अपराधियों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की समीक्षा करने के उपरान्त निम्न निर्देश दिये गये।

  • सर्वप्रथम मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस मुख्यालय का औचक निरीक्षण कर विनिर्दिष्ट प्रकरणों में कार्यवाही करने के निर्देश एवं सुझावों के बारे में अवगत कराया गया।
  • ईनामी/ वांछित अपराधियों की 3 कैटेगरी बनायी जायेगी एवं विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की जाये (संगीन अपराध जैसे- पोक्सो, लूट, डकैती आदि)।
  1. ऐसे अपराधी जिन पर पूर्व ईनाम घोषित किया गया है,
  2. ऐसे अपराधी जिनमें पूर्व में कम ईनाम घोषित किया गया है उसमें ईनाम की राशि बढायी जाये
  3. ऐसे अपराधी जिन पर पूर्व ईनाम घोषित नही है उनमें ईनाम घोषित किया जायेगा।
  • ईनामी/वांछित अपराधियों पर 1 माह का विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
  • जनपद प्रभारियों को निर्देश दिये गये कि सर्किल स्तर एवं थाने स्तर पर अब तक कार्यों की समीक्षा कर ली जाय, यदि तीन माह में वर्तमान स्तर से सुधार नहीं होता है तो सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्ष के विरूद्ध प्रतिकूल कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
  • महिला सम्बन्धी प्रकरणों में पुलिस द्वारा समय से त्वरित कार्यवाही की जाये, एवं प्रकरण के सम्बन्ध में पुलिस कार्यवाही का आवश्यक रूप से प्रचारित किया जाये, ताकि घटना में फेक न्यूज एवं अफवाहों पर रोक लगायी जा सके।
  • वर्तमान में प्रचलित पुलिस भर्ती के सम्बन्ध में अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल लायी जाये एवं साथ ही पुलिस अधिकारियों द्वारा ऐसी अफवाहों का त्वरित खंडन सोशल मीडिया पर बाइट के माध्यम से प्रसारित किया जाये।
  • पुलिस विभाग में प्रमोशन, आवासीय/ आनावासीय निर्माण एवं लंबित घोषणा के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री का सकारात्मक दृष्टिकोण रहा है, ऐसे प्रकरणों में तेजी से कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये।
Previous post

डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने रैश ड्राईविंग और ओवरस्पीडिंग के साथ ही ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाही के दिए निर्देश

Next post

सीएम धामी ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को दी शुभकामनाएं, कहा- योग्य नागरिक बनाने में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण

Post Comment

You May Have Missed