*ओवरटेक करते समय ट्रक के नीचे आने से युवक की मौत*

*ओवरटेक करते समय ट्रक के नीचे आने से युवक की मौत*

*ओवरटेक करते समय ट्रक के नीचे आने से युवक की मौत*

 

नरेंद्ररगर (टिहरी)।

ऋषिकेश से नरेंद्रनगर के बीच ओवरटेक करते समय ट्रक की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। बेटे की मौत की सूचना मिलने पर घर में कोहराम मचा है।

घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। थानाध्यक्ष गोपाल दत्त भट्ट ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर करीब 12:15 बजे प्लास्डा चौकी के निकट एक ट्रक ऋषिकेश की ओर से नरेंद्रनगर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान बैंड पर स्कूटी सवार आशुतोष नेगी (23) पुत्र जीत सिंह नेगी निवासी वार्ड नंबर-दो, वंदे मातरम नेगी भवन, नरेंद्रनगर ने ट्रक को ओवरटेक कर रहा था। युवक की स्कूटी ट्रक से टकराने के बाद अनियंत्रित हो गई, जिससे स्कूटी सवार ट्रक के अगले टायर के नीचे आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी दौरान वहां से जा रहे नितिन गर्ग और होमगार्ड राजेंद्र पुंडीर ने घायल आशुतोष को नरेंद्रनगर संयुक्त चिकित्सालय में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया गया कि दो भाइयों में छोटा आशुतोष एनीमेशन का कोर्स करने के बाद इन दिनों घर पर ही था। बेटे की मौत की खबर के बाद घर में कोहराम मचा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक चालक घटना के बाद फरार हो गया। ट्रक मालिक से चालक का पता पूछकर पुलिस को चालक के घर रायवाला भेजा गया है। उन्होंने कहा कि चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Post Comment

You May Have Missed