*चमोली को 39 और रुद्रप्रयाग जनपद को 30 डॉक्टर मिले* *आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा का गांवों में मरीजों को मिलेगा लाभ*
*चमोली को 39 और रुद्रप्रयाग जनपद को 30 डॉक्टर मिले*
*आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा का गांवों में मरीजों को मिलेगा लाभ*
गोपेश्वर /रुद्रप्रयाग ।
दूरस्थ गांवों में अब आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा को रफ्तार मिलेगी। प्रदेश सरकार ने राज्य के आयुर्वेद अस्पतालों के लिए 242 चिकित्साधिकारियों की नियुक्ति की है जिसमें से चमोली जिले को 39 चिकित्साधिकारी मिले हैं।
वहीं देवाल ब्लॉक को छह डॉक्टर मिले हैं। ब्लॉक के दूरस्थ गांव के राजकीय आयुर्वेद अस्पताल मानमती में तो 22 साल बाद डॉक्टर की तैनाती हुई है। वहीं रुद्रप्रयाग जिले को 30 डॉक्टर मिले हैं।
चमोली जिले के देवाल ब्लॉक के मानमती, घेस, देवाल, मुंदोली, वाण व बोरागाड़ के आयुर्वेद अस्पताल के लिए डॉक्टर की नियुक्ति हो गई है।
बलाण के गोविंद सिंह, घेस के कुंदन भंडारी, धनसिंह बिष्ट, प्रेम सिंह मानमती के खिलाप सिंह, कंचन बिष्ट ने कहा कि इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा नहीं होने से गांव के लोग परेशान थे। अब नजदीक ही इलाज मिल सकेगा। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी चमोली डॉ. एसके रतूड़ी ने बताया कि जिले में 39 चिकित्साधिकारी मिले हैं।
रुद्रप्रयाग। जिले को एक साथ 30 आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सक मिले हैं जो जल्द पदभार ग्रहण करेंगे। अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ और जखोली ब्लॉक वाले रुद्रप्रयाग जनपद में 46 आयुर्वेदिक एवं यूनानी अस्पताल संचालित किए जा रहे हैं लेकिन यहां डॉक्टर के स्वीकृत पदों के सापेक्ष 13 ही कार्यरत हैं। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्साधिकारी डॉ. रघुवीर सिंह पाल ने बताया कि डॉक्टरों की तैनाती से जिले में आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा को भी गति मिलेगी।
Post Comment