*अलाव जलाकर धरने पर बैठे खैनुरी के ग्रामीण*

*अलाव जलाकर धरने पर बैठे खैनुरी के ग्रामीण*

*अलाव जलाकर धरने पर बैठे खैनुरी के ग्रामीण*

चमोली ।

सड़क सुधारीकरण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे खैनुरी के ग्रामीण – बारिश में भी धरने पर डटे हुए हैं। ग्रामीणों ने सोमवार को भी अलाव जलाकर धरना दिया।ग्रामीणों ने कहा कि धरने को एक – माह पूरा होने के बावजूद अभी तक शासन-प्रशासन की ओर से उनकी कोई सुध नहीं ली गई है। वह – आंदोलन जारी रखेंगे। सोमवार को धरने पर बैठने वालों में सोबत सिंह, भरत सिंह, दिलबर सिंह, खीम सिंह, सुरेंद्र सिंह, बीरेंद्र सिंह व मनोर कुमार मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed