*कर्णप्रयाग में व्यापारियों ने की हाईवे चौड़ीकरण की मांग, विभाग को रिपोर्ट का इंतजार*
*कर्णप्रयाग में व्यापारियों ने की हाईवे चौड़ीकरण की मांग, विभाग को रिपोर्ट का इंतजार*
कर्णप्रयाग।
बदरीनाथ हाईवे पर यात्रा सीजन में लगने वाले जाम को देखते हुए व्यापारियों ने जल्द यहां भू-धंसाव वाले क्षेत्र में चौड़ीकरण की मांग उठाई जबकि एनएचआईडीसीएल यहां कमेटी और वैज्ञानिकों की रिपोर्ट के इंतजार में है। व्यापार संघ अध्यक्ष बीरेंद्र मिंगवाल, पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष बृजेश बिष्ट सहित अन्य व्यापारियों ने कहा कि उमा देवी तिराहे, ऊर्जा निगम कार्यालय के समीप सहित मंडी समिति के पास एनएचआईडीसीएल (राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड) ने हाईवे चौड़ीकरण नहीं किया है। ऐसे में यहां यात्रा सीजन में लंबा जाम लगता है। कहा यदि यहां हाईवे चौड़ीकरण और भू-धंसाव क्षेत्र का उचित ट्रीटमेंट नहीं किया जाता तो आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। वहीं एनएचआईडीसीएल के जीएम शैलेंद्र कुमार का कहना है कि कर्णप्रयाग में भू-धंसाव क्षेत्र को छोड़कर अन्य भाग का चौड़ीकरण जल्द किया जाएगा। भू-धंसाव वाले क्षेत्र के ट्रीटमेंट के लिए यहां क्षेत्र के लिए बनी कमेटी और वैज्ञानिकों के रिपोर्ट का इंतजार है।
Post Comment