*गोपेश्वर में निकाली गई मतदाता जागरूकता की बाइक रैली*
*गोपेश्वर में निकाली गई मतदाता जागरूकता की बाइक रैली*
गोपेश्वर।
मतदाता जागरूकता अभियान के अर्न्तगत क्लेक्ट्रेट परिसर से मंदिर मार्ग होते हुए खेल मैदान तक बाइक रैली का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी हिमांशु खुराना और नोडल स्वीप अभिनव शाह ने क्लेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया। जिलाधिकारी ने बाइक रैली के माध्यम से मतदाताओं को अधिक संख्या में वोट देने की अपील की।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। बुधवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत बाइक रैली के माध्यम से लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया गया और मतदान हेतु प्रेरित किया गया। युवा मतदाता, भारत का भाग्य विधाता। संकल्प हमारा टूटेगा, गर एक भी मतदाता
छूटेगा। देश तरवकी तभी करेगा, हर वोटर जब वो करेगा आदि नारों के माध्यम से मतदाताओं को अपने अपने बूथों पर मतदान करने का संदेश दिया।
Post Comment