*उपनल कर्मी को एक्सीडेंटल बीमा कवर भी मिलेगा*

*उपनल कर्मी को एक्सीडेंटल बीमा कवर भी मिलेगा*

*उपनल कर्मी को एक्सीडेंटल बीमा कवर भी मिलेगा*

 

संवाददाता।

उपनल के जरिए कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों को बैंकों से एक्सीडेंटल बीमा व अन्य लाभ भी मिलेंगे। इसके लिए कर्मचारियों को अपने बैंक खाते को कार्पोरेट वेतन पैकेज स्कीम (सीएसपी सेलरी अकाउंट) में तब्दील कराना होगा। उपनल प्रबंधन ने सभी विभागों को उनके अधीन कार्यरत उपनल कर्मचारियों के व्यक्तिगत खातों को तत्काल सीएसपी एकाउंट में परिवर्तित कराने को कहा है। इससे संबंधित कर्मचारी को शुरूआती दौर में कम से एक से तीन लाख रुपये का अतिरिक्त बीमा सुरक्षा का लाभ मिलेगा।
उपनल के एमडी ब्रिगेडियर जेएनएस बिष्ट (सेनि) ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि सीएसपी एकाउंट पर बैंक कई अतिरिक्त सुविधाएं देते हैं। इसका लाभ उपनल कर्मचारियों को उनके बैंक खाते के व्यक्तिगत सामान्य खाता होने की वजह से नहीं मिल पा रहा। वर्तमान में कर्मियों को उपनल से ही कुछ सुविधाएं मिलती हैं। सीएसपी खाता होने पर सुविधाओं का दायरा और बढ़ जाएगा। मालूम हो कि उपनल के जरिए राज्य और राज्य से बाहर सरकारी-निजी संस्थानों में 20 हजार से ज्यादा कर्मचारी आउटसोर्स आधार पर सेवाएं दे रहे हैं।

*62 लाख रुपये तक भी मिल सकेगा बीमा कवर*

देहरादून। अपने कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा बीमा सुरक्षा देने के लिए उपनल की दो सार्वजनिक और एक निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठित बैंक से वार्ता अंतिम दौर में है। उपनल एमडी के अनुसार निजी क्षेत्र के बैंक ने कार्मिकों के सैलरी एकाउंट ट्रांसफर होने पर प्रत्येक कर्मचारी को 50 लाख रुपये की बीमा सुरक्षा देने का प्रस्ताव दिया। इसके साथ ही एटीएम कार्ड पर भी 12 लाख रुपये तक बीमा सुरक्षा मिलेगी।

*सरकारी स्थायी कर्मचारियों के मुकाबले आउटसोर्स कर्मियों को लेकर बैंकों की नीतियां कुछ अलग होती हैं। लेकिन कोशिश की जा रही है कि बैंकों से कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाया जा सकेगा। तीन बैकों के जारी बात को जल्द अंतिम रूप देने की कोशिश की जा रही है ।- ब्रिगेडियर जेएनएस बिष्ट (सेनि), एमडी-उपनल की कोशिश की जा रही है*

Post Comment

You May Have Missed