*वाहन के शीशों पर काली फिल्म लगाने के टशन पर चमोली पुलिस का एक्शन, वाहन रोक कर उतारी काली फिल्म*
*वाहन के शीशों पर काली फिल्म लगाने के टशन पर चमोली पुलिस का एक्शन, वाहन रोक कर उतारी काली फिल्म*
गोपेश्वर।
वाहन पर काली फिल्म लगा कर चलने वाले युवकों का वाहन रोक कर चमोली पुलिस ने उसमें लगी काली फिल्म उतार दी।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के
यूपी के गाजियाबाद निवासी युवक अपनी स्विफ्ट डिजायर गाडी पर दोषपूर्ण नंबर प्लेट लगाकर शीशों पर चढ़ायी काली फिल्म लगा कर सड़क पर फर्राटे भर दिखाई दिये । चमोली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए काली फिल्म लगा कर वाहन चलाने वालों का शौक उतारते हुए वाहन से काली फिल्म हटवा दी ।
यातायात निरीक्षक चमोली प्रवीण आलोक द्वारा वाहन से काली फिल्म उतरवाकर युवकों पर एमवी0एक्ट की धाराओं में चालानी कार्यवाही करते हुए यातायात के नियमों का पालन करने की हिदायत दी।
Post Comment