*अलकनंदा पार करते हुए व्यक्ति बहा, तलाश जारी*

*अलकनंदा पार करते हुए व्यक्ति बहा, तलाश जारी*

*अलकनंदा पार करते हुए व्यक्ति बहा, तलाश जारी*

कीर्तिनगर।

 

कीर्तिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति अलकनंदा नदी को पार करते समय एक व्यक्ति बहकर लापता हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है।

बुधवार दोपहर को बागवान के समीप अलकनंदा नदी के किनारे गए एक व्यक्ति ने कपड़े और जूते उतारे और नदी को पार करने के लिए चला गया लेकिन नदी के बीच में पहुंचते ही वह लापता हो गया। खनन कार्य में लगे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने उसकी तलाश में अभियान शुरू किया। एसएचओ कीर्तिनगर कमल मोहन भंडारी ने बताया कि सर्च आपरेशन अभी जारी है। व्यक्ति कौन था इसका पता लगाया जा रहा है।

Post Comment

You May Have Missed