*बिना कारण अनुपस्थित रहे 10 अधिकारियों को नोटिस जारी*
*बिना कारण अनुपस्थित रहे 10 अधिकारियों को नोटिस जारी*
पौड़ी।
आगामी लोकसभा चुनाव में जिले की छह विधानसभाओं में तैनात सेक्टर ऑफिसर व पुलिस सेक्टर ऑफिसरों को दो चरणों में निरीक्षण कर संवेदनशील व नेटवर्क विहीन बूथों की पहचान कर रिपोर्ट एआरओ को उपलब्ध करानी होगी। इसको लेकर सेक्टर ऑफिसर व पुलिस सेक्टर ऑफिसरों को प्रशिक्षण दिया है। कार्यशाला में 144 सेक्टर ऑफिसर में से 10 ऑफिसर बिना कारण अनुपस्थित रहे। उन्हें नोटिस भेजा गया है। संस्कृति भवन प्रेक्षागृह में जिला निर्वाचन विभाग की ओर से सेक्टर ऑफिसर व पुलिस सेक्टर ऑफिसरों का प्रशिक्षण हुआ।
प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण दीपक रावत ने बताया कि अधिकारियों को आवंटित मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर संवेदनशील मतदान केंद्र की पहचान करनी है। सेक्टर ऑफिसरों को बूथ के आसपास हिंसा प्रभाव, धर्म, जाति, धनबल के प्रलोभन की स्थितियों का जायजा लेकर रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध करानी है। जिले में विधानसभा क्षेत्र।। यमकेश्वर, कोटद्वार में 1-1, श्रीनगर में 3 व लैंसडौन में 7 बूथ नेटवर्क विहीन हैं।
Post Comment