*बदरीनाथ हाईवे पर टेंकर यूटिलिटी की टक्कर से 3 घायल, चिकित्सालय में किया भर्ती*
*बदरीनाथ हाईवे पर टेंकर यूटिलिटी की टक्कर से 3 घायल, चिकित्सालय में किया भर्ती*
गोपेश्वर।
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनला नन्दप्रयाग मे शुक्रवार को एक टैंकर तथा यूटिलिटी गाड़ी की आपस में टक्कर हो गई। जिसमें यूटिलिटी गाड़ी के चालक तथा उसमें बैठे 2 लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी कर्णप्रयाग भेज दिया गया है।। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के यूटिलिटी चालक का नाम भूपेंद्र रावत ग्राम सरतोली है तथा टैंकर चालक का नाम भूरा पुत्र हसन अली निवासी बहादराबाद हरिद्वार तथा परिचालक का नाम विनीत पुत्र सुधीर निवासी सोंटा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश है।
Post Comment