*स्विफ्ट डिजायर दुर्घटनाग्रस्त 1 की मौत व 2 घायल*

*स्विफ्ट डिजायर दुर्घटनाग्रस्त 1 की मौत व 2 घायल*

*स्विफ्ट डिजायर दुर्घटनाग्रस्त 1 की मौत व 2 घायल*

चमोली

सिमली सलेश्वर मोटर मार्ग पर सोमवार देर रात एक स्विफ्ट डिजायर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. जिसमें सवार तीन लोगों में से एक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई हैं जबकि दो लोग घायल हुए हैं। एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार घटना देर शाम 7 बजे की है. जिसमें वाहन संख्या UK 11 TA3050 वाहन सिमली ग्राम सिमट की तरफ जा रहा था. जो रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें तीन लोग सवार थे जिसमें संतोष चौहान पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम कनोठ पोस्ट कोठ थाना कर्णप्रयाग (40) व आशीष कंडवाल पुत्र चक्रधर कंडवाल निवासी ग्राम सिमलट पोस्ट कनोठ कर्णप्रयाग चमोली उम्र 42 वर्ष गम्भीर घायल रेस्क्यू कर उपचार के लिए भेजा गया हैं। जबकि सुरेंद्र कुमार पुत्र-प्रेमलाल निवासी ग्राम सिमलट पोस्ट कनोठ थाना त्याग चमोली उम्र 42 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई है।

Post Comment

You May Have Missed